क्या आपको गणेश जी का साथ चाहिए? – Happy Ganesh Chaturthi
क्या आपको गणेश जी का साथ चाहिए?
आपको “Happy हिंदी” की तरफ से गणेश चतुर्थी की हार्दिक शुभकामनाएं
क्या आपको गणेश जी (Ganesh Ji) से दोस्ती करनी है? क्या आपको गणेश जी (Lord Ganesha) का साथ चाहिए?
जिस तरह हम उन्ही लोगों से दोस्ती करते है जो लोग हमें अच्छे लगते है उसी तरह गणेश जी भी उन्ही लोगों का साथ देते है जो गणेश जी को अच्छे लगते है|गणेश जी को सभी लोग अच्छे लगते है, लेकिन कुछ लोग ऐसे होते है जिन्हें गणेश जी की दोस्ती से ज्यादा ऐसे लोगों की दोस्ती पसंद होती है जो गणेश जी के दुश्मन है और इसलिए गणेश जी ऐसे लोगों का साथ नहीं देते| इसलिए अगर आपको गणेश जी से दोस्ती करनी है तो आपको, उनका साथ छोड़ देना होगा जिन्हें गणेश जी पसंद नहीं करते|तो आईये जानते है कि गणेश जी से दोस्ती करने के लिए आपको किनका साथ छोड़ना होगा?
अगर आपको गणेश जी से दोस्ती करनी है तो आपको इनका साथ छोड़ना होगा:-
इर्ष्या
क्रोध – गुस्सा
अहंकार – घमंड
सक्षम होने के बावजूद, जरूरतमंद की मदद न करना
नशा करना – शराब पीना
जीव हत्या – माँसाहार का सेवन
कोई भी ऐसा कार्य जिसमें किसी न किसी का बुरा या अहित हो|
तो आप समझ गए होंगे कि गणेश जी को कैसे लोग पसंद है|
दोस्तों आज का दिन बड़ा ही महत्वपूर्ण है क्योंकि आज नयी शुरुआत करने का दिन है|आज के हमें अपनी सभी पुरानी गलतियों को भुलाकर नयी शुरुआत करनी चाहिए| तो आईये जानते है कि कैसे करें नई शुरुआत –
क्या आपको गणेश जी का साथ चाहिए? – Happy Ganesh Chaturthi