क्या आपने कान्हा से कोई वादा किया ?
आज नयी शुरुआत (NewBeginning ) करने और पुरानी गलतियों को भुलाने का दिन है| आज केवल फेसबुक पर स्टेटस अपडेट करने से काम नहीं चलेगा| अगर आपको कान्हा का साथ चाहिए तो आज आपको कान्हा से एक वादा करना पड़ेगा——————–
आज आपको अपनी बुरी आदतें छोड़ने का वादा करना पड़ेगा|
आज का दिन अच्छाई की शुरुआत का दिन है इसलिए दोस्तों, आज से हमें अपनी जो भी बुरी आदतें है उन्हें त्याग देना चाहिए|
हम में से ज्यादात्तर लोग कुछ न कुछ बुरी आदतों के साथ जी रहे है और उनके दुखों का मुख्य कारण (Reason of your sadness), यही बुरी आदतें है क्योंकि……..….
“हमें अपनी इच्छा के बिना कोई दु:ख नहीं पहुंचा सकता अर्थात हमारे जो भी छोटे बड़े दुख या समस्याएँ है उनका कारण हम ही है”
बुरी आदत, छोटी से छोटी हो सकती या बड़ी से बड़ी जैसे नशा करना, जल्दी क्रोध आना, आलोचना करते रहना, निराशावादी विचार, इर्ष्या, आलस इत्यादि लेकिन इन सबका अंतिम परिणाम दुख, निराशा और पछतावा ही है|
इन सभी आदतों में एक बात common और वह यह है किइन बुरी आदतों के कारण व्यक्ति का स्वंय पर नियंत्रण नहीं रहता|
मनुष्य इन आदतों का गुलाम बन जाता है और उसे यह पता नहीं चलता की क्या गलत है और क्या सही?
इन बुरी आदतों से बचने का एक ही तरीका है वह है “दृढ संकल्प”|
तो आईये दोस्तों आज से इन बुरी आदतों को छोड़ने का “दृढ संकल्प” करें और एक नयी शुरुआत करें| इस नयी शुरुआत में कान्हा हमारी मदद जरूर करेंगे|
क्या आपने कान्हा से कोई वादा किया ?